एक्सप्लोरर
नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी, हाल ही में इन बयानों को लेकर हुआ था विवाद!
1/4

बाद में ओम पुरी अपने बयान पर माफी मागंते हुए कहा था, "मैं अपनी गलती मानता हूं और सजा का हकदार हूं. मैं चाहता हूं कि सेना मुझ पर मुकदमा चलाए और मेरा कोर्ट मार्शल किया जाए. मैं रचनात्मक सजा चाहता हूं. सेना मुझे हथियार चलाना सिखाए, मुझे उसी स्थान पर भेजा जाए जहां बहादुर जवान ने देश की खातिर अपने प्राण दिए. मैं नहीं चाहता कि मुझे माफ किया जाए. मैं देश से अनुरोध करता हूं कि मुझे सजा दी जाए."
2/4

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओम पुरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. ओम पुरी 66 साल के थे. आज सुबह ओम पुरी ने आखिरी सांस ली. हाल ही में ओम पुरी अपने कई बयानों को लेकर विवादों में रहे थे.
Published at :
और देखें

























