एक्सप्लोरर
Bigg Boss 14: वीकेंड का वार में Salman Khan ने लगाई Pavitra Punia की क्लास, बोले-आप होश में नहीं हैं
1/8

सलमान आगे कहते हैं-ये इमोशन हैं या फुल ऑन ड्रामा. मैं नहीं जानता कि आपकी क्या केमिस्ट्री है, पवित्रा लेकिन आप अपने होश में नहीं हैं.
2/8

सलमान कहते हैं पवित्रा आपने कोहनी मारी, गालियां दीं. पवित्रा इससे पल्ला झाड़ती हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वो सलमान उन्हें वो क्लिप दिखाने की बात कहते हैं.
3/8

सलमान की बातें सुनकर पवित्रा उन्हें सॉरी कहती हैं जिसपर सलमान और भड़क जाते हैं और उनसे कहते हैं, बार-बार सॉरी बोलकर आप बार-बार वही काम करती हैं.
4/8

उन्होंने निक्की से पूछा-आपने मास्क कहां छुपाया था? निक्की संकोच में आ गईं और फिर उन्होंने कहा कि उस दौरान उन्हें जो समझ आया उन्होंने वो किया. इसपर सलमान बोले-आप 'गेम में किस हद तक गिर सकती हैं, यह आपको तय करना है. '
5/8

निकी तंबोली ने एक टास्क के दौरान अपना मास्क अपने ट्राउजर में छुपा लिया था जिसकी भी सलमान ने आलोचना की.
6/8

इसके बाद सलमान जान कुमार सानू को कहते हैं कि घर में इतनी गंदी गालियां देना सही नहीं है, अचानक स्वीट से लड़के होने के बाद आप घर के सबसे बदतमीज इंसान बन गए हैं. आप किस लेवल पर गिर रहे हैं? यह किसी और की पर्सनालिटी नहीं बल्कि आपको अकेले प्रभावित करेगा.
7/8

वीडियो की शुरुआत में सलमान खान पवित्रा पुनिया की क्लास लगाते दिखते हैं. वह पवित्रा के एजाज़ से झगड़ने की घटना पर गुस्सा होते दिखते हैं.
8/8

बिग बॉस 14 वीकेंड का वार के शनिवार के एपिसोड में मस्ती और डांस देखने को मिला लेकिन रविवार को सलमान सभी प्रतिभागियों की क्लास लगाते नज़र आएंगे. रविवार के एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान पवित्रा पुनिया, जान कुमार सानू और निक्की तंबोली पर जमकर भड़कते दिख रहे हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























