एक्सप्लोरर
सावधान, तनाव कर सकता है मर्दों की सेक्सुअल लाइफ को प्रभावित, हो सकते हैं ये नुकसान
1/10

इतना ही नहीं, अगर हर बार इजेकुलेशन के दौरान स्पर्म डैमेज होंगे तो ये भी खतरा है कि हेल्दी स्पर्म इंटरकोर्स के दौरान नहीं बन पाएंगे. जो कि पुरुषों को फर्टिलिटी को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/10

शरीर में तनाव के उच्च स्तर से भी बैड रसायन निकलते हैं जिनके परिणामस्वरूप सेल्स डैमेज होते हैं. इनकी वजह से शुक्राणुओं की रूपरेखा बाधित होती है, उनकी संरचना, गतिशीलता और अंडे के साथ एकजुट होने की उनकी क्षमता को नुकसान पहुंचाता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/10

लो टेस्टोस्टेरोन का स्तर शुक्राणुओं के बनने की क्षमता को कम करता है जिससे स्पर्म का प्रोडक्शन कम होता है. ऐसा माना जाता है कि जब पुरुष तनाव में होते हैं तो इजेकुलेशन के समय स्पर्म की मात्रा भी कम होती है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/10

यदि पुरुष अपने स्ट्रेस से निजात नहीं ले पा रहे तो उन्हें बिना समय गवांए तुरंत एक्सपर्ट से संपर्क करना चाहिए.फोटोः इंस्टाग्राम
5/10

तनाव से हार्मोंस बनने में परेशानी होती है टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होने लगता है. तनाव ग्लूकोकोर्टिकोइड्स नामक स्टेरॉयड हार्मोन को रिलीज करता है जिससे टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम हो जाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/10

तनाव पुरुषों की सेक्सुएलिटी और फंक्शन को बुरी तरह से प्रभावित करता है. यहां तक की इंफर्टिलिटी की समस्या का एक बड़ा कारण तनाव ही है. चलिए जानते हैं कैसे तनाव पुरुषों के स्पर्म काउंट को इफेक्ट करती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/10

आमतौर पर देखा गया है कि स्ट्रेस लेने से कई बीमारियां हो सकती हैं और इसका दिमाग पर बहुत असर पड़ता है. लेकिन जब पुरुषों की सेक्सुअल की बात आती है तो तनाव इसमें अहम भूमिका निभाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/10

स्टेस के कारण पुरुषों में कई बुरी आदतें जैसे स्मोकिंग, एल्कोहल की आदत पड़ जाती है. इससे बॉडी में कोर्टिसोल हार्मोन रिलीज होता है जो कि टेस्टोस्टेरॉन के प्रोडक्शन को कम करता है और स्पर्म को डैमेज करता है.फोटोः इंस्टाग्राम
9/10

जो कपल बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वे स्ट्रेस से दूर रहें. इसके लिए वे योगा, मेडिटेशन और मेंटल एक्सरसाइज करें. फोटोः इंस्टाग्राम
10/10

ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.फोटोः इंस्टाग्राम
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























