एक्सप्लोरर
Volkswagen ID.4: फॉक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक SUV इसी साल देश में होगी लॉन्च, यहां देखिए पहली झलक
जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने घोषणा कर दी है कि वह भारत में इलेक्ट्रिक ID4 SUV लॉन्च करेगी. कंपनी ने आज इसे धिकारिक तौर पर देश में पेश कर दिया है, जो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी.
फॉक्सवैगन आईडी4
1/7

ID4 EV के साइज की बात करें तो लंबाई लगभग 4.5 मीटर और यह क्रॉसओवर शेप के साथ आती है साथ ही इसमें ब्लैंकड ग्रिल मिलती है. ID4 के रियर में फुल लेंथ लाइटिंग भी मिलती है.
2/7

इंटीरियर की बात करें तो स्पेसियस है, जिसमें एक बड़ी टचस्क्रीन मिलती है, जिसमें डिजिटल कंट्रोल भी दिया गया है साथ ही एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल भी है. स्पेस के हिसाब से ID4 में एक लार्ज रियर सीट मिलती है, और लंबे व्हीलबेस के साथ इसका एयरी केबिन है.
Published at : 21 Mar 2024 02:54 PM (IST)
और देखें


























