एक्सप्लोरर
MG Astor Blackstorm: देखिए एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म की तस्वीरें, 14.47 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
MG Astor Blackstorm Image: एमजी मोटर ने हाल ही में ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म को ब्लैक हाइलाइट्स के साथ रेड एक्सेंट में लॉन्च किया है, जबकि अब एस्टर को भी इसी ट्रीटमेंट के साथ लॉन्च किया गया है.
एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म
1/5

एस्टर ब्लैकस्ट्रॉम के 1.5 लीटर एमटी वेरिएंट की कीमत 14.47 लाख रुपये है जबकि सीवीटी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.76 लाख रुपये है. एस्टर ब्लैकस्टॉर्म के सबसे मुख्य आकर्षण में इसका ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश हेडलैंप, ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स हैं. इसके फेंडर के दोनों तरफ बैकस्टॉर्म की बैजिंग भी है.
2/5

फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल कार की, 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और आई-स्मार्ट फीचर्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, रियर कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
3/5

इंटीरियर में रेड स्टिचिंग के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री, संगरिया रेड-थीम वाले एसी वेंट, एक ऑल-ब्लैक फ्लोर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और डोर पर रेड एक्सेंट मिलते हैं. एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में जेबीएल स्पीकर भी मिलता है, जो एक डीलर लेवल की एक्सेसरी है.
4/5

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, मिडस्पेक एस्टर पर आधारित है. हालांकि यह थोड़ा महंगा है लेकिन इन स्टाइलिंग अपडेट्स के साथ इसे एक बेहतर प्राइस प्वाइंट कहा जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि एस्टर ब्लैकस्टॉर्म टर्बो पेट्रोल इंजन पर आधारित नहीं है क्योंकि यह केवल 1.5 लीटर पेट्रोल पर सीवीटी और मैनुअल गियरबॉक्स विकल्पों के साथ मौजूद है.
5/5

इन दिनों कई कंपनियां ब्लैक थीम वाले स्पेशल एडिशन को ला रही हैं और ये मॉडल्स काफी लोकप्रिय हैं. क्योंकि ब्लैक एक लोकप्रिय कलर ऑप्शन है, जबकि कंपनियां इसे स्पेशल एडिशन के तौर पर लॉन्च कर रही हैं. एमजी के पास ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म है, जो टॉप-एंड पर आधारित है, जबकि एस्टर ब्लैकस्टॉर्म मिड स्पेक वेरिएंट पर आधारित है ताकि अधिक खरीदारों को आकर्षित किया जा सके और इसे प्राइस प्वाइंट के आधार पर अधिक आकर्षक बनाया जा सके.
Published at : 09 Sep 2023 07:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट


























