एक्सप्लोरर
Lotus Eletre SUV: देखिए लोटस एलेट्रे लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की तस्वीरें, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 490 KM की रेंज
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 0-100 किमी/घंटा केवल 4.5 सेकंड और एलेट्रे आर टॉप-एंड वेरिएंट महज 2.95 सेकंड 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
लोटस एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी
1/10

Lotus Cars: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी लोटस कार्स ने आज आधिकारिक तौर पर लोटस एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी लोटस एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी को तीन ट्रिम्स - स्टैंडर्ड, एलेट्रे एस और एलेट्रे आर में पेश किया है. इस एसयूवी का निर्माण हेथेल, यूनाइटेड किंगडम में कंपनी के फैसिलिटी में किया जाएगा, इसे सीबीयू रूट के जरिए भारत में लाया जाएगा.
2/10

एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी के लोटस इलेक्ट्रिक प्रीमियम आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और यह कंपनी का पहली इलेक्ट्रिक कार है. यह ट्विन मोटर्स 2-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 905 एचपी की पावर और 985 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.
Published at : 09 Nov 2023 05:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
साउथ सिनेमा
























