एक्सप्लोरर
Hyundai Ioniq 5: जल्द भारत में लॉन्च होगी हुंडई आयोनिक 5, जानिए क्या है इस EV की खासियत
कंपनी जल्द ही देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार हुंडई आयोनिक 5 को पेश करेगी, Ioniq 5 SUV पहली ऐसी कार है जो अपने डिजाइन और विशेषताओं के साथ ग्लोबल स्तर पर सफल रही है.
हुंडई आयोनिक 5
1/5

Ioniq 5 SUV पहली ऐसी कार है जो अपने डिजाइन और विशेषताओं के साथ ग्लोबल स्तर पर सफल रही है.
2/5

Ioniq5 को 180 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ बेचा जाएगा. यह फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी और केवल 18 मिनट में इसके बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. भारत के लिए इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ग्लोबल मार्केट में Ioniq5 दो बैटरी पैक, 58 kWh और 77.4kWh के साथ आती है. जिससे क्रमशः लगभग 400 km रेंज और 500 km से अधिक की रेंज मिलती है.
Published at : 11 Nov 2022 02:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























