एक्सप्लोरर
Hero Mavrick 440: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की अपने सबसे प्रीमियम बाइक मावरिक 440, जानिए कीमत और खासियत
भारतीय बाजार में हीरो मावरिक का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, जावा 350, होंडा सीबी350 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी बाइकों से होगा.
हीरो मावरिक 440 बाइक
1/5

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल मावरिक 440 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये के बीच है. यह बाइक हार्ले डेविडसन X440 पर बेस्ड है और अपने लुक और कीमत के साथ प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री किया है.
2/5

मावरिक 440 हार्ले के समान ही पॉवर जनरेट करती है और कई हिस्सों को साझा करती है. हार्ले-डेविडसन X440 की तरह 440cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 27hp का आउटपुट देती है. टॉर्क की बात करें तो 36Nm है जो हार्ले डेविडसन से 2Nm कम है.
Published at : 14 Feb 2024 12:25 PM (IST)
Tags :
Hero Motocorpऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व

























