एक्सप्लोरर
Cars With Massage Seats: थकान दूर करने का काम भी करती हैं ये गाड़ियां, खूबी जानकर बोलेंगे आप 'कार हो ऐसी'
आज के समय में ज्यादातर लोगों की जिंदगी भागम-भाग में गुजर रही है. जिसकी वजह से कभी कभी ठीक से रेस्ट भी नहीं मिल पाता. अगर आपका भी यही हाल है, तो ये कारें आपके काम की हो सकती हैं.
मसाज सीट्स वाली कारें
1/5

एमजी ग्लॉस्टर में मसाज सीट का ऑप्शन मिलता है, जोकि इसकी ड्राइवर सीट में उपलब्ध है. ताकि ड्राइविंग के साथ-साथ आप शरीर की थकान भी मिटा सकें. इस प्रीमियम कार की कीमत 38.08 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है.
2/5

दूसरा नाम वॉल्वो एस90 लग्जरी कार का है. इसकी फ्रंट सीट्स में मसाज की सुविधा मिलती है, साथ ही बैक की थकान मिटने के लिए 10 मसाज पॉइंट्स फीचर भी मौजूद है. जिसे अलग अलग प्रोग्राम के साथ यूज किया जा सकता है. इस लग्जरी कार को खरीदने के लिए आपको 67.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी.
Published at : 28 Oct 2023 10:24 AM (IST)
और देखें
























