एक्सप्लोरर
Budget Adventure Bikes: किफायती बजट में आ जाएंगी ये एडवेंचर बाइक्स, खरीदने का इरादा है...तो फटाफट लिस्ट देख लीजिये
अगर आप बाइक राइडिंग के शौकीन हैं और अपने लिए एक बजट एडवेंचर बाइक खरीदने का मन बना चुके हैं. तो इनमें से कोई बाइक आपको पसंद आ सकती है.
एडवेंचर बाइक्स
1/5

इस लिस्ट में पहला नाम हीरो एक्सपल्स 200 4वी का है, जिसे आप 1.41 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें 200cc फोर वॉल्व आयल कूल्ड बीएस6 इंजन मिलता है, जो 19hp की पावर और 17.35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
2/5

दूसरी बाइक एवेंजर 220 क्रूज बाइक है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.43 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इस क्रूज बाइक को पावर देने के लिए आयल कूल्ड DTS-i एफआई इंजन मौजूद है, जो 187hp की पावर और 1755Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है.
3/5

तीसरी बाइक होंडा सीबी200एक्स बाइक है, जिसे ऑफ रोड के लिए चुना जा सकता है. इसे आप 1.49 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर घर ला सकते हैं.
4/5

चौथी बाइक केटीएम 200 ड्यूक है, जिसे 1.93 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस बाइक में 200cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 10000rpm पर 25PS की पावर देने में सक्षम है.
5/5

पांचवी बाइक सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स है. इस सॉफ्ट रोडर बाइक की कीमत 2.12 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इस बाइक को 249cc सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 261 bhp और 22.2 nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Published at : 30 Oct 2023 08:19 AM (IST)
और देखें























