एक्सप्लोरर
Vijaya Ekadashi 2024: एकादशी व्रत का पारण द्वादशी पर ही क्यों करते हैं ? जानें विजया एकादशी का पारण समय, नियम
Vijaya Ekadashi 2024: 6 मार्च को जिन लोगों ने विजया एकादशी व्रत किया है वह अगले दिन यानी 7 मार्च को व्रत का पारण करें. विजया एकादशी व्रत पारण का समय, नियम और सही विधि यहां जानें
विजया एकादशी 2024
1/5

6 मार्च 2024 को किए गए विजया एकादशी व्रत का पारण 7 मार्च 2024 को किया जाएगा. इस दिन एकादशी व्रत पारण के लिए दोपहर 01.43 से शाम 04.04 का शुभ मुहूर्त है.
2/5

शास्त्रों के अनुसार एकादशी का व्रत पारण द्वादशी तिथि के भीतर न करना पाप के समान होता है. पुराणों में एकादशी व्रत में साधक को पूर्ण रात्रि जागकर पूजन करने का विधान बताया गया है. यही कारण है कि इस व्रत को द्वादशी तिथि पर ही खोलना चाहिए, तभी फल प्राप्त होता है.
3/5

अगर तिथियों की घट-बढ़ के कारण द्वादशी तिथि सूर्योदय से पूर्व ही समाप्त हो गई हो तो ऐसी स्थिति में भी पारण सूर्योदय के बाद ही करना होता है
4/5

विजया एकादशी व्रत पारण करने से पहले द्वादशी तिथि पर स्नान के बाद षोडोपचार विधि से श्रीहरि का पूजन करें. शंखनाद कर आरती करें. ब्राह्मण को दान देने के बाद ही अन्न -जल ग्रहण करें.
5/5

एकादशी व्रत खोलते समय सात्विक भोजन ग्रहण करें. पूजा में चढ़ाया प्रसाद सबसे पहले खाएं फिर अन्न-जल का सेवन करें. इस दिन चावल जरुर खाना चाहिए.
Published at : 06 Mar 2024 06:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























