एक्सप्लोरर
गलत दिशा में रखी डेस्क रोक रही है तरक्की? वास्तु से जानिए सही करियर ग्रोथ का राज
Vastu Tips for Office: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की ही तरह ऑफिस में भी वास्तु का विशेष महत्व होता है. ऑफिस में सही दिशा में बैठने से करियर से जुड़ी कई सफलता मिलती है. जानिए ऑफिस में डेस्क कहां हो?
ऑफिस के लिए वास्तु टिप्स
1/6

जो लोग नौकरी करते हैं, उनके जीवन में घर के साथ-साथ ऑफिस का भी अहम प्रभाव पड़ता है. जिस तरह घर का सही वास्तु व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव का कारण बनता है, ठीक उसी तरह ऑफिस में आपके बैठने की सही दिशा भी करियर में आ रही रुकावटों को दूर करती है.
2/6

वास्तु शास्त्र में दिशाओं की अहम भूमिका होती है. विशेषकर उस स्थान के लिए जहां आप दिन का अधिकतर समय बिताते हो. ऑफिस में सही दिशा में बैठकर काम करने से एकाग्रता बढ़ने के साथ काम की गुणवत्ता में अच्छे बदलाव आते हैं.
Published at : 01 Nov 2025 07:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























