एक्सप्लोरर
Vastu Tips: पति-पत्नी के बीच कम हो गया है प्यार, वास्तु के अनुसार बेडरूम में रखें ये प्लांट
Vastu Tips: बेडरूम में वास्तु दोष हो तो वैवाहिक जीवन में परेशानियां लगी रहती है. वास्तु शास्त्र में ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें बेडरूम में रखने से पत्नी-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.
वास्तु टिप्स
1/6

वास्तु शास्त्र में वास्तु दोष दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाने के लिए पेड़-पौधों को महत्वपूर्ण माना गया है. ऐसे कई पौधे हैं, जिन्हें घर के भीतर लगाने से वास्तु दोष दूर होता है. वहीं वास्तु शास्त्र में बेडरूम के लिए कुछ पौधों के बारे में बताया गया है, जिससे पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है.
2/6

पति-पत्नी का कमरा खूबसूरत होने के साथ ही शांतिपूर्ण और सकारात्मक ऊर्जा से भरा होना चाहिए. क्योंकि बेडरूम में वास्तु दोष का असर पति-पत्नी के रिश्ते पर पड़ता है और वैवाहिक जीवन परेशानियों से घिर जाता है. अगर पति-पत्नी के बीच प्रेम कम हो गया है या अक्सर तनाव की स्थिति रहती है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार कमरे में इन पौधों को जरूर लगाएं.
3/6

लिली प्लांट (Lily Plants): वास्तु शास्त्र के अनुसार, पति-पत्नी के कमरे के लिए लिली प्लांट को बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है. साथ ही बेडरूम में लिली प्लांट लगाने से अनिद्रा की समस्या भी दूर होती है. अगर आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां चल रही है तो बेडरूम में इस पौधे को जरूर लगाएं.
4/6

मनी प्लांट (Money Plant): मनी प्लांट बेस्ट इंडोर प्लांट है, जिसे आप चाहे तो मिट्टी के गमले या पानी के बाउल में लगा सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम के किसी नुकीले कोने वाले जगह पर इस पौधे को रखना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच का वाद-विवाद खत्म होता है और आपसी प्रेम बढ़ता है.
5/6

बैम्बू प्लांट (Bamboo Plant): बैम्बू प्लांट को वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में शुभ पौधा माना गया है. कमरे में इस पौधे को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. आप बैम्बू प्लांट को बेडरूम के दक्षिण-पूर्व कोने में लगाएं. इससे वास्तु दोष के कारण पति-पत्नी के रिश्ते में आई परेशानियां दूर हो जाती है.
6/6

लैवेंडर प्लांट (Lavender Plants): वास्तु शास्त्र में बेडरूम के लिए लैवेंडर के पौधा को भी शुभ माना गया है. इसलिए पति-पत्नी अपने कमरे में इस लगा सकते हैं. यह पौधा दिखने में भी खूबसूरत होता है और इसकी खूश्बू मनमोहक होती है. अगर आप इसे बेड के साइड टेबल में रखेंगे इससे पति-पत्नी के बीच की दूरी कम होती है.
Published at : 25 Aug 2023 07:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























