एक्सप्लोरर
Vamana Jayanti 2025: वामन जयंती पर बन रहा शुभ योग, इन चीजों का दान पूरी करेगा मुराद
Vamana Jayanti 2025 Daan: गुरुवार 4 सितंबर को वामन जयंती है. विष्णुजी ने वामन अवतार में असुर बलि से 3 पग भूमि दान में लेकर उसकी शक्तियों को नियंत्रित किया था, इसलिए इस दिन दान का महत्व बढ़ जाता है.
वामन जयंती 2025 दान
1/6

इस साल वामन जयंती गुरुवार 4 सितंबर को है. इस दिन कल्कि द्वादशी भी रहेगी. ग्रह-नक्षत्र की बात करें तो सूर्य स्वाराशि सिंह में और चंद्रमा मकर में रहेंगे. वामन जयंती के दिन भगवान विष्णु के पांचवे वामन अवतार की पूजा की जाती है.
2/6

धार्मिक मान्यता के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल की द्वादशी तिथि पर भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर असुर बलि से तीन पग भूमि का दान लेकर उसके अहंकार को खत्म किया था.
Published at : 04 Sep 2025 06:54 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड























