एक्सप्लोरर
Trishanku Swarg: त्रिशंकु स्वर्ग क्या है, क्या ये टाइम ट्रैवल से जुड़ा है?
Trishanku swarg: हर व्यक्ति की चाहत होती है कि मृत्यु के बाद उसे स्वर्ग मिले. एक राजा ऐसा था जिसके लिए अलग से स्वर्ग बनाना पड़ा, इसे त्रिशंकु स्वर्ग कहते हैं, क्या है ये जानें.
त्रिशंकु स्वर्ग
1/6

इक्ष्वाकु वंश में त्रिशंकु नाम के एक राजा हुए. इनका नाम सत्यव्रत भी था. त्रिशंकु चाहते थे कि वह सशरीर स्वर्ग जाएं. इसके लिए उन्होंने ऋषि वशिष्ठ से यज्ञ करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
2/6

ऐसे में यज्ञ के लिए जब त्रिशंकु दूसरे ऋषि की तलाश करने लगे तब वशिष्ठ ऋषि के पुत्रों ने उन्हें चांडाल बनने का शाप दे दिया. त्रिशंकु चांडाल बनकर ऋषि विश्वामित्र के पास पहुंचे और सशरीर स्वर्ग जाने के लिए विनती की.
Published at : 29 Oct 2024 12:45 PM (IST)
Tags :
Trishanku Swargऔर देखें

























