एक्सप्लोरर
Trigrahi Yog: सिंह राशि में सूर्य, केतु और बुध की युति का महासंयोग, इन राशियों का सुनहरा समय शुरू
Trigrahi Yog: आज 30 अगस्त 2025 को बुध का गोचर सिंह में हुआ है. इस राशि में पहले से ही सूर्य और केतु मौजूद हैं, जिससे सिंह राशि में त्रिग्रही योग बना है. ग्रहों के इस महासंयोग का लाभ कई राशि को मिलेगा.
सूर्य, केतु और बुध युति
1/6

आज 30 अगस्त को ग्रहों के राजकुमार बुध कर्क राशि में अपनी यात्रा को विराम देते हुए शाम 05:39 पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. जबकि इस राशि में पहले से सूर्य और केतु विराजमान हैं. सिंह राशि में तीन ग्रहों (सूर्य, केतु और बुध) के एक साथ आने से इसे ज्योतिष में त्रिग्रही योग कहा जाता है.
2/6

ज्योतिषातार्य अनीष व्यास के अनुसार, सिंह राशि में सूर्य, बुध और केतु जैसे ग्रहों के एक साथ आने और त्रिग्रही योग का महासंयोग बनने से राशिचक्र की कई राशियों को लाभ होगा. इन राशियों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर प्राप्त होंगे. जानें इन शुभ राशियों (Lucky Rashiya) के बारे में.
Published at : 30 Aug 2025 01:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























