एक्सप्लोरर
Shukra Gochar 2023:शुक्र ने किया कर्क राशि में गोचर, 2 अक्टूबर तक मौज में रहेंगे ये राशि वाले
Shukra Gochar 2023: आज 07अगस्त 2023 को शुक्र ग्रह सुबह 10:37 पर कर्क राशि में गोचर कर चुके हैं. शुक्र के गोचर से शुभ गजलक्ष्मी राजयोग का भी निर्माण हुआ है, जिससे कई राशियों को बहुत लाभ होगा.
शुक्र गोचर 2023
1/6

शुक्र को ज्योतिष में सुख-संपत्ति, विलासिता, रोमांस और वैभव का कारक माना जाता है. शुक्र मेष राशि में विराजमान गुरु की दृष्टि कर्क राशि में रहेंगे, जिससे गजलक्ष्मी योग बनेंगे और 5 राशियों को धन, संपत्ति, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. जानते हैं किन राशियों को शुक्र गोचर से होगा लाभ.
2/6

कर्क राशि (Cancer): शुक्र का गोचर आपकी राशि में वक्री अवस्था में हुआ है और शुक्र के गोचर से बनने वाला गजलक्ष्मी राजयोग आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. हालांकि खर्चे होते रहेंगे लेकिन आय में कोई कमी नहीं आएगी. दांपत्य जीवन और पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा.
3/6

कन्या राशि (Virgo)- शुक्र के गोचर का शुभ प्रभाव कन्या राशि वालों के जीवन पर भी पड़ेगा. नौकरी-बिजनेस में खूब तरक्की होगी और पुराने निवेश का भी लाभ मिलेगा. धन के योग हैं, ऐसे में पैतृक संपत्ति से भी लाभ हो सकता है. शुक्र की कृपा से आपके निजी जीवन में अच्छा तालमेल बना रहेगा. इस दौरान कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.
4/6

मिथुन राशि (Gemini): शुक्र का गोचर और इससे बना गजलक्ष्मी राजयोग मिथुन राशि वालों के लिए भी शुभ साबित होगा. शुक्र आपकी राशि के धन भाव में वक्री स्थिति में जाएंगे. इससे आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. इस समय आप धन कमाने और संचय करने में कामयाब होंगे. ऐसे लोग जो मीडिया, मार्केटिंग, शिक्षा और संचार से जुड़े उनके लिए समय शानदार रहेगा.
5/6

तुला राशि (Libra): शुक्र का गोचर तुला राशि वालों के लिए भी शुभ फलदायी साबित होगा. क्योंकि शुक्र आपकी राशि से कर्म भाव में वक्री हुए हैं, जिससे आपके व्यापार का ग्राफ ऊंचा उठेगा और रुके हुए काम भी पूरे होंगे. नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को आय में वृद्धि या पदोन्नति हो सकती है. भौतिक सुख-साधनों में भी बढ़ोतरी होगी.
6/6

मकर राशि (Capricorn): शुक्र की शुभ दृष्टि आपकी राशि पर रहेगी और आपको इसका लाभ मिलेगा. ज्योतिष के अनुसार, शुक्र की दृष्टि किसी राशि पर होने से उस राशि के लोगों को जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं. शुक्र के गोचर के बाद आपके कार्यक्षेत्र का माहौल बढ़िया रहेगा और आर्थिक लाभ भी मिलेगा.
Published at : 06 Aug 2023 12:24 PM (IST)
और देखें

























