एक्सप्लोरर
Budh Gochar 2024: बुध का वृषभ में गोचर, आपकी राशि पर क्या डालेगा असर, जानें सभी 12 राशियों का हाल
Budh Gochar 2024: शुक्र की राशि वृषभ में बुध 14 जून तक गोचर करेंगे. इस दौरान कुछ राशियों के भाग्य खुलेंगे तो कुछ को संभलकर रहना होगा. जानें बुध गोचर से सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
बुध गोचर 2024
1/12

पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे. कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। बेहतर रहेगा कार्य संपन्न करें और सीधे घर आए.स्वास्थ्य विशेष करके चर्म रोग संबंधी समस्या और पेट संबंधी विकार से सावधान रहना पड़ेगा.
2/12

प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी. संतान संबंधी चिंता दूर होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति और प्रादुर्भाव के भी योग हैं. विद्यार्थी वर्ग विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने का प्रयास कर रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अति अनुकूल रहेगा. सोची-समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होगी.
3/12

गुप्त शत्रुओं से बचें और कोई भी कार्य जबतक पूर्ण न हो जाए उसे सार्वजनिक न करें। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा. विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा. यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं.
4/12

वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी. दांपत्य जीवन में भी मधुरता आएगी. नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग. प्रेम विवाह करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा. नए लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा, जिसका परिणाम सुखद रहेगा.
5/12

माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें. सरकारी सर्विस के लिए प्रयास करना बेहतर रहेगा. केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में भी किसी भी तरह के टेंडर आदि के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा.
6/12

रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. जो लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वही मदद के लिए आएंगे. आध्यात्मिक उन्नति भी होगी. जरूरतमंदों की मदद करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. किसी दूसरे देश के लिए वीजा आदि का आवेदन करना हो तो अवसर बेहतर रहेगा.
7/12

स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें. विवादित मामले कोर्ट कचहरी से बाहर ही सुलझाएं. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जमीन जायदाद संबंधी मामले भी हल होंगे. मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह फल अनुकूल रहेगा.
8/12

किसी नए टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर बेहद अनुकूल रहेगा. सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपके लिए किसी सम्मान की भी घोषणा हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग विदेश पढ़ाई के लिए भी समय बेहद अनुकूल रहेगा.
9/12

स्वास्थ्य विशेष करके पेट संबंधी विकार की चिंता परेशान कर सकती है. मित्रों अथवा संबंधियों से भी अशुभ समाचार प्राप्ति के योग. यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा. कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी.
10/12

उच्चाधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे. सरकारी विभागों के रुके कार्य संपन्न होंगे। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा. संतान संबंधी चिंता दूर होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग बन रहे हैं.
11/12

माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें. इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में ना दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना ही पड़ेगा. जमीन जायदाद संबंधी मामले तो हल होंगे ही वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रहफल और अनुकूल रहेगा.
12/12

धर्म और आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. धार्मिक ट्रस्टों तथा अनाथालय आदि में भी दान-पुण्य में सहयोग करेंगे. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. परिवार में आपसी माहौल खुशनुमा रहेगा. मांगलिक कार्यों का भी सुअवसर आएगा.
Published at : 03 Jun 2024 08:00 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
टेलीविजन
























