एक्सप्लोरर
स्वर्ग की राजधानी को क्या कहते हैं, क्या आप जानते हैं इसका नाम?
Amravati: स्वर्ग की राजधानी किसे कहते हैं. आप जानकर हो जाएंगे हैरान. हिंदू धर्म में पौराणिक कथाओं की बुहत मान्यता है. जानतें है स्वर्ग की राजधानी के बारे में क्या किसी पौराणिक कथा में बात कही गई है.
स्वर्ग की राजधानी
1/6

स्वर्ग की राजधानी का विवरण स्कंद पुराण में दिया गया है. स्कंद पुराण, हिन्दू धर्म के अठारह महापुराणों में से एक है. यह शैव साहित्य का सबसे बड़ा ग्रंथ है. इसमें 81,000 से ज़्यादा श्लोक हैं. स्कंद पुराण को भगवान शंकर के बड़े पुत्र कार्तिकेय के नाम पर लिखा गया है.
2/6

स्कंद पुराण में सात खंड हैं. पहले खंड का नाम माहेश्वर खंड है. स्कंद पुराण का मूल रचनाकाल सातवीं शताब्दी माना जाता है. स्कंद पुराण खंडात्मक और संहितात्मक दो रूपों में उपलब्ध है. स्कंद पुराण में कई ऐसी बातें बताई गई हैं जो जीवन में काम आ सकती हैं. स्कंद पुराण में प्रदोष व्रत के महत्व का वर्णन है. स्कंद पुराण में कई पौराणिक कथाओं का वर्णन है, जैसे कि चंद्र कथा, तारकासुर वध कथा, समुद्र मंथन कथा, गंगा अवतरण कथा, अमरावती कथा और सती दाह कथा.
Published at : 11 Jan 2025 07:35 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























