एक्सप्लोरर
Shubh Yog: दो दिन 19 और 20 फरवरी को प्रीति योग के बनने से इन 6 राशियों के लिए खुलेंगे तरक्की के द्वार
Shubh Yog: प्रीति योग का निर्माण 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे होगा जो 20 फरवरी रात 11.45 मिनट तक रहेगा. प्रीति योग एक बहुत ही शुभ योग है जिसका निर्माण खास समय पर तिथि, दिन, और नक्षत्र के मेल से होता है.
शुभ योग
1/6

मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए प्रीति योग के बनने से वर्कप्लेस पर रिसर्चर को सफलता मिलने का संभव है. अगर आप जॉब करते हैं तो बॉस से तालमेल बना कर रखना है, उनके द्वारा दिए गए ट्रास्क को पूरा करने पर ध्यान दें.
2/6

वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए प्रीति योग के बनने से बिजनसमैन को इन दो दिनों में आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. आपका शानदार नेतृत्व से आप अपने काम को समय पर पूरा कर सकेंगे, साथ ही सबका दिल जीतने में सफल होंगे.
Published at : 19 Feb 2024 11:44 AM (IST)
और देखें

























