एक्सप्लोरर
Shardiya Navratri 2024 Day 6: नवरात्रि के 6वें दिन मां कात्यायनी की पूजा, भोग और मंत्र यहां जानें
Shardiya Navratri 2024 Maa Katyayani: नवरात्रि के 6वें दिन 8 अक्टूबर 2024 को मां कात्यायनी की पूजा होगी. इनकी कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है. मां कात्यायनी की पूजा विधि, भोग यहां देखें.
नवरात्रि 2024 मां कात्यायनी
1/6

शारदीय नवरात्रि का छठवां दिन मां कात्यायनी को समर्पित हैं, जो रोग, शोक, संताप, भय आदि का नाश करने वाली देवी मानी जाती हैं.
2/6

मां कात्यायनी की पूजा में लाल रंग के वस्त्र पहनें. ये प्रेम, उत्साह का प्रतीक है. नवरात्रि में इस रंग के कपड़े पहनने पर मां जल्द प्रसन्न होती हैं.
3/6

माता कात्यायनी की पूजा प्रदोषकाल यानी गोधूली बेला में करना श्रेष्ठ माना गया है. देवी कात्यायनी को शहद युक्त पान का भोग लगाएं.
4/6

मां कात्यायनी की पूजा का मंत्र - चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना । कात्यायनी च शुभदा देवी दानवघातिनी ॥
5/6

मां दुर्गा की छठवीं शक्ति देवी कात्यायनी की उपासना करने वालों को विवाह योग्य अच्छा जीवनसाथी मिलता है. साथ ही पति-पत्नी में चल रही परेशानी दूर होती है
6/6

मां कात्यायनी को 3 हल्दी की गांठ चढ़ाएं. हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया। तथा मां कुरु कल्याणि कान्तकातां सुदुर्लभाम ॥ इस मंत्र का 5 माला जाप करें. गोबर के उपले जलाकर उस पर लौंग व कपूर की आहुति दें.
Published at : 07 Oct 2024 04:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























