एक्सप्लोरर
Shani Dev: शनि देव के कोप से बचना है तो कभी न करें ये 5 काम, ऐसे हो सकता है फायदा
Shani Dev, Shani Upay: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. शनि देव न्याय के देवता हैं और जिन पर इनकी बुरी दृष्टि होती है, वह जातक परेशान हो जाता है. इसलिए ये काम न करें.
शनि देव, शनि देव उपाय
1/5

स्त्रियों, बुजुर्गों और विधवाओं का कभी भी अपमान न करें और न ही इनके साथ किसी प्रकार की मानसिक, भावनात्मक या शारीरिक हिंसा करें. नहीं तो शनि देव नाराज हो जाते हैं.
2/5

शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए पशु-पक्षियों और प्रकृति को कभी भी नुकसान न पहुंचाएं. नहीं तो मान्यता है कि शनिदेव नाराज होते हैं.
3/5

शनिवार के दिन जूते-चप्पल नहीं खरीदना चाहिए. मान्यता है कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल खरीदने से शनि देव नाराज होते हैं.
4/5

किसी कुत्ते को भूलकर भी न सताएं, नहीं तो शनिदेव नाराज हो जायेंगे. शनि देव की पीड़ा से बचने के लिए काले कुत्ते को तेल में चुपड़ी रोटी या फिर बिस्कुट खिलाएं.
5/5

हिंदू धर्म में अनाज को अन्न देवता कहते हैं. अन्न का अपमान करने से शनिदेव नाराज होते हैं. इसलिए अन्न की बर्बादी न करें.
Published at : 11 Oct 2022 09:56 AM (IST)
और देखें























