एक्सप्लोरर
Shani Jayanti 2024: शनि जयंती पर धन वृद्धि योग, शनि देव की पूजा का मिलेगा कई गुना लाभ, जानें
Shani Jayanti 2024: 6 जून 2024 को शनि जयंती पर तीन शुभ योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में शनि देव की पूजा का कई गुना लाभ मिलेगा. धन, सुख-समृद्धि पाने के लिए शनि जयंती पर ऐसे करें पूजन.
शनि जयंती 2024
1/6

इस साल 2024 में शनि जयंती पर गजकेसरी योग बनेगा. यह योग धन के कारक गुरु और मन के कारक चंद्रमा की युति से बनता है. इस दिन चंद्रमा-गुरु वृषभ राशि में होंगे. यह योग होने पर व्यक्ति गज के समान शक्ति और धन दौलत प्राप्त करता है.
2/6

इसके अलावा शनि जयंती पर सूर्य और शुक्र भी वृषभ राशि में होंगे, जिससे शुक्रादित्य योग बनेगा. इस योग में शुक्र और सूर्य का प्रभाव रहता है जिसमें पूजा, पाठ, आदि शुभ कार्य करने से आय में वृद्धि और रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.
Published at : 24 May 2024 09:00 AM (IST)
और देखें

























