एक्सप्लोरर
Shani Dev: सभी ग्रहों पर होती है शनि की टेढ़ी नजर, जानें किस ग्रह पर शनि की दृष्टि पड़ने का क्या होता है असर
Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की टेढ़ी नजर सभी ग्रहों पर होती है. शनि की दृष्टि का दुष्परिणाम सभी ग्रहों पर अलग तरह से होता है. जानें सभी ग्रहों पर शनि की दृष्टि का क्या प्रभाव पड़ता है.
शनि देव
1/7

सूर्य पर शनि की दृष्टि- शनि और सूर्य में पिता-पुत्र जैसा संबंध है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य पर शनि की दृष्टि पड़े तो इसका फल घातक होता है. इससे पिता-पुत्र में मतभेद, आत्मविश्वास में कमी,आंखों में समस्या, मान सम्मान में कमी और हड्डियों में दर्द जैसी समस्या होती है.
2/7

चंद्रमा पर शनि की दृष्टि- चंद्रमा मन का कारक है. इस ग्रह पर शनि की दृष्टि पड़ने से विष योग की युति होती है. इससे मन अशांत होता है और नकारात्मक विचार बढ़ते हैं. साथ ही माता के साथ अच्छे संबंध नहीं बन पाते.
Published at : 01 Dec 2022 02:02 PM (IST)
और देखें

























