एक्सप्लोरर
Shani dev: शनिवार के दिन भूलकर भी न करें इन 7 चीजों का सेवन, शनि देव हो जाएंगे नाराज
Shani dev: शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शास्त्रों में शनिवार के दिन कुछ चीजों का सेवन करने की मनाही है. मान्यता है इससे शनि देव नाराज हो जाते हैं और जीवन कष्टों से घिर जाता है.
शनि देव
1/7

शास्त्र के अनुसार दूध का संबंध शुक्र ग्रह से है. शुक्र ग्रह यौन इच्छाओं का कारक माने गए हैं. शनि अध्यात्म बढ़ानेवाले हैं. शनिवार को दूध का सेवन करने से शनि देव नाराज होते हैं.
2/7

लाल मिर्च की तासीर गर्म होती है और शनि देव शीतल पदार्थ पसंद करते हैं. शनि के अशुभ प्रभाव से बचना है तो शनिवार को लाल मिर्च न खाएं.
Published at : 19 Nov 2022 06:31 AM (IST)
और देखें

























