एक्सप्लोरर
Shani Dev: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में क्या है अंतर, जानिए प्रभाव से लेकर उपाय
Shani Dev:शनि देव राशि भ्रमण के दौरान प्रभाव डालते हैं. जो किसी राशि पर विशेष स्थितियों के कारण पड़ता है. इसे साढ़ेसाती कहते हैं, जो साढ़े सात तक रहता है. वहीं शनि ढैय्या का प्रभाव ढाई साल का होता है
शनि देव
1/6

ज्योतिष के अनुसार, शनि जब किसी राशि के 12वें भाव या राशि में रहते हैं या किसी राशि के दूसरे भाव में रहते हैं तो उस राशि पर शनि का साढ़ेसाती शुरू हो जाती है. इतना ही साढ़ेसाती का प्रभाव तीन चरणों का होता है, जो ढाई-ढाई साल का तीन चरण होता है. इस तरह से साढ़ेसाती की पूर्ण अवधि साढ़े सात साल की होती है.
2/6

ढैय्या की बात करें तो शनि जब गोचर में जन्मकालीन राशि से चतुर्थ या अष्टम भाव में स्थित होते हैं तो इसे शनि ढैय्या कहा जाता है. शनि ढैय्या की अवधि ढाई वर्ष की होती है.
Published at : 15 Dec 2023 10:09 PM (IST)
और देखें

























