एक्सप्लोरर
Shani Ast 2023: जल्द ही इन राशियों के जीवन में मचेगा कोहराम, शनि देंगे कर्मों का फल, बचाव के ये उपाय ही आयेंगे काम
Shani Ast 2023 date: न्यायाधिकारी और कर्मफलदाता शनि 30 जनवरी को रात्रि 12.06 मिनट से अस्त होने जा रहें हैं. वे 6 मार्च रात 11.36 मिनट तक अस्त अवस्था में रहेंगे. इस दौरान ये राशियां मुसीबत में रहेंगी.

शनि अस्त का प्रभाव
1/6

Shani Ast 2023 Effect, Saturn Transit 2023: ज्योतिष के मुताबिक शनि देव सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह है. इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में आने में ढ़ाई साल का समय लगता है. कर्मफलदाता शनि 17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 02 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
2/6

उसके 13 दिनों बाद बाद शनि कुंभ राशि में ही अस्त होंगे. वे 30 जनवरी 2023 को रात्रि 12.06 मिनट से 6 मार्च रात 11.36 मिनट तक अस्त अवस्था में रहेंगे.
3/6

शनि उदय होने के बाद 17 जून 2023 को रात 10.48 मिनट पर वक्री अवस्था में कुंभ राशि में ही ही संचरण करेंगे. शनि के कुंभ राशि में अस्त होने से कई राशियों के जीवन में कोहराम मच जायेगा
4/6

इन पर रहेगा साढ़ेसाती का असर: इस दौरान मकर राशि के जातकों पर साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा तो वहीं कुंभ राशि पर दूसरा चरण और मीन राशि वालों पर साढ़े साती का पहला चरण शुरू होगा.
5/6

इन राशियों पर रहेगा शनि ढैय्या का असर: वृश्चिक राशि और कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या का दौर शुरू होगा.
6/6

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के उपाय: शनि की साढ़ेसाती और शनि ढैय्या से मुक्ति के लिए काले घोड़े की नाल या नाव की कील की बनी अंगूठी बनवाकर दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में पहनें. इसके अलावा शनिवार के दिन शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें और उनके सामने दीपक जलाएं.
Published at : 10 Jan 2023 04:00 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement