एक्सप्लोरर
Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर से बाहर कर दें ये चीजें, नहीं तो व्रत का फल नहीं मिलता
Sawan Month 2025: घर में वास्तु दोष हो तो व्यक्ति को पूजा-पाठ आदि धार्मिक कार्य का फल भी नहीं मिलता. ऐसे में सावन शुरू होने से पहले घर में कुछ छोटे बदलाव जरुर करें, वरना व्रत व्यर्थ चले जाते हैं.
सावन माह 2025
1/6

इस साल सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. श्रावण का महीना 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगा. ऐसे में शिव पूजा के लिए पूरा एक महीना बहुत पुण्यफलजदायी है. इस दौरान घर का वास्तु ठीक रखें.
2/6

सावन शुरू होने से पूर्व ही आपको पूरे घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. साथ ही पूजा स्थल को भी साफ करें. गंगाजल छिड़कें, स्वस्छता बनाए रखें.
3/6

अगर आपके घर में शराब, सिगरेट रखते हैं तो सावन शुरू होने से पहले इन्हें फौरन फेंद दें. तामसिक भोजन जैसे लहसुन प्याज आदि भी घर में न रखें. इन चीजों का घर में होना वास्तु दोष का कारण बनता है और व्यक्ति को पूजन का फल नहीं मिलता.
4/6

सावन शुरू होने से पहले आपको खंडित मूर्तियों को किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. अगर आसपास नदी न हो तो इन मूर्तियों को आप किसी मंदिर में या फिर पीपल के पेड़ तले रखकर आ सकते हैं.
5/6

सावन चूंकि भक्ति, आस्था और संयम का महीना है. ऐसे में जो लोग व्रत कर रहे हैं वह सावन शुरू होने से पहले अपने सोने की व्यस्था जमीन पर करें. इस माह में बिस्तर का त्याग करना चाहिए.
6/6

इस साल सावन में कुल 4 सावन सोमवार आएंगे. इसकी शुरुआत 14 जुलाई से होगी, दूसरा सावन सोमवार 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई और चौथा 4 अगस्त को होगा.
Published at : 18 Jun 2025 07:20 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























