एक्सप्लोरर
Rashifal 27 February 2025: आज का दिन किन राशियों के लिए रहेगा लकी, जानें फेमस ऐस्ट्रोलॉजर से गुरुवार का लकी राशिफल
Rashifal 27 February 2025: आज 27 फरवरी का दिन विशेष है. आज गुरुवार का दिन इन राशियों के लिए लकी रहने वाला है, एस्ट्रोलॉजर से जानें लकी राशियां
आज की लकी राशियां
1/12

मेष राशि के लिए आज का दिन सही रहेगा. चंद्रमा 7वें घर में होने से जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. बड़े बुजुर्गों ने घर के लिए जो भी नियम कानून बनाए है, उसका पालन करें. खुद तो उन नियमों पर चले ही साथ ही घर के छोटों को भी सीख दें. हृदय रोगियों को अपना खास ध्यान रखना होगा. वर्कप्लेस पर भाग्य को पूरा साथ मिलेगा, ऐसे में अब आपको जमकर मेहनत करनी होगी. भाग्य के साथ कर्म का कॉम्बिनेशन आपको सबका चहेता बनाएगा. एम्प्लॉइड पर्सन के लिए दिन कुछ चुनौती पूर्ण हो सकता है, लेकिन फिर भी आप अपने प्रयास से दिन को अनुकूल बना सकेंगे. पारिवारिक स्तर पर खुशियों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है, अपनों का साथ मिलने से ऐसा संभव हो पाएगा. होमसिकनेस की परेशानी दूर होने से स्टूडेंट्स अपने फील्ड में बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएंगे. वृद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आई है. बिजनेसमैन नए कार्य में धन निवेश कर रहे हैं, तो बिजनेसमैन को लाभ मिलने की संभावना है.
2/12

वृषभ राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. चंद्रमा 6वें घर में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा. ऑफिशियली वर्क की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी काम आसानी से होते चले जाएंगे. एम्प्लॉइड पर्सन को काम में इच्छा अनुसार सफलता मिलने में भी संदेह है, दोपहर बाद स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. रिसोर्सेज फुल होने से कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स की जिंदगी में जो उथल-पुथल मची थी, उनमें कुछ ठहराव आने की संभावना है, इसके साथ ही पिछले तनाव से मुक्ति भी मिलेगी. लक्जरीज लाइफ आपको काफी आकर्षित कर सकती है, जिसे पूरा करने के लिए वह काफी कर्मठ भी बनेंगे. यदि पिछले कुछ समय से लाइफ पार्टनर को समय नहीं दे पा रहे थे, तो उनके साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें इससे रिश्ते के बीच में आई दूरियां कुछ कम होगी. बिजनेसमैन के लिए रोज के अपेक्षा आज ज्यादा आय होने की संभावना है.
Published at : 27 Feb 2025 06:30 AM (IST)
और देखें
























