एक्सप्लोरर
Rahu Kaal: राहु है खतरनाक, दे रहा है चोट पर चोट तो समय खराब न करें फौरन करें ये काम
Rahu Kaal: राहु का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं, लेकिन अगर आप पर भी राहु की दृष्टि से परेशान हैं तो जरुर करें ये उपाय.
राहु के मुक्ति के उपाय
1/5

ज्योतिष शास्त्र में माना गया है अगर आपका राहु खराब है तो आप कई तरह की समस्याओं से जूझ सकते हैं. आप हर वक्त तनाव में रह सकते हैं. आपको समझ नहीं आएगा कि आप कैसे काम करें, मन स्थिर नहीं रहेगा.
2/5

राहु के खराब होने पर इन उपाय को कर आप राहत पा सकते हैं. राहु को सही करने के लिए सबसे पहले शनिवार के दिन काले कपड़े पहनना शुरु करें. साथ ही शनिवार के दिन व्रत भी करें.
3/5

राहु के खराब होने पर आप शनिवार के दिन व्रत भी करें. शनिवार के दिन राहु के व्रत करने से आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी.
4/5

शनिवार के दिन स्नान करते समय पानी में कुश डालकर स्नान करें. 'ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:' मंत्र का करें. गोमेद रत्न पहनें.
5/5

शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद को काला कपड़ा दान करें, शिवलिंग पर जल जरुर चढ़ाए साथ ही काले तिल भी चढ़ाए.
Published at : 29 Nov 2023 02:40 PM (IST)
और देखें























