एक्सप्लोरर
Palmistry: हथेली पर जादुई क्रॉस बनना, देवताओं जैसा होता है स्वभाव
Palmistry: हथेली (Palm) की उलझी रेखाओं में जीवन के कई रहस्य छुपे होते हैं. क्योंकि हथेली की रेखाओं के तार का सीधा कनेक्शन किस्मत से जुड़ा होता है. जानें हथेली पर जादुई क्रॉस (X) बनने का क्या मतलब है.
हस्तरेखा शास्त्र
1/6

हस्त शास्त्र के अनुसार हथेली पर कई रेखाएं होती है, जो हमारे जीवन को संवारती भी है और बिगाड़ती भी है. इन्हीं रेखाओं में एक है जादुई क्रॉस रेखा. इसे मिस्टिकल क्रॉस भी कहते हैं.
2/6

आइये जानते हैं हथेली पर जादुई क्रॉस रेखा कहां बनती है. ये रेखा कब आपके लिए नुकसानदायी और कब फलदायी साबित हो सकती है.
3/6

जादुई क्रॉस चिह्न को लेकर ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों की हथेली पर यह निशान बनता है वो कलियुग में देवता तुल्य माने जाते हैं और धार्मिक प्रवृति के होते हैं. क्योंकि इन पर गुरु ग्रह की खास कृपा रहती है.
4/6

हस्त शास्त्र में हथेली पर बनने वाले जादुई क्रॉस चिह्न को बहुत खास माना गया है. मंगल पर्वत पर अगर क्रॉस निशान वाली रेखा बनती है तो ऐसे लोग निडर और साहसी होते हैं.
5/6

मंगल पर्वत और गुरु पर्वत पर यदि हथेली पर क्रॉस का निशान बनता है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं चंद्र पर्वत पर क्रॉस का निशान होने पर यह सामान्य माना जाता है. ऐसी स्थिति अच्छे-बुरे दोनों तरह के फल मिलते हैं.
6/6

वहीं सूर्य पर्वत, शनि पर्वत, राहु पर्वत, केतु पर्वत, बुध पर्तव और शुक्र पर्तव पर क्रॉस रेखा होना अशुभ होता है. इस स्थान पर क्रॉस होने पर कई जरूरी काम और शिक्षा आदि अधूरे रह जाते हैं, धन हानि होती है और दुर्घटना की संभावना रहती है.
Published at : 09 Nov 2024 04:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया























