एक्सप्लोरर
मस्जिद-ए-नबवी में एक हफ्ते में पहुंच 67 लाख जायरीन, जानें क्या है इसका इतिहास, महत्व
सऊदी अरब के शहर मदीना में मौजूद मस्जिद-ए नबवी इस्लाम में दूसरी सबसे पवित्र जगह मानी गई है. खबरों के अनुसार यहां एक हफ्ते में 67 लाख जायरीन ने सजदा किया, इस मस्जिद के बारे में आइए जानते हैं.
मस्जिद-ए-नबवी
1/6

हर साल जब दुनिया भर के मुसलमान हज करने सऊदी अरब आते हैं तो मस्जिद-ए-नवबी में नमाज़ ज़रूर पढ़ते हैं.
2/6

हज़रत मोहम्मद इस्लाम ने ही इस मस्जिद की बुनियाद रखी थी, वही इसके पहले इमाम थे. इस विशाल मस्जिद को आज अरबी भाषा में अल-मस्जिद अल-नबाविस कहते हैं.
Published at : 23 Dec 2024 02:13 PM (IST)
और देखें
























