एक्सप्लोरर
Masan Holi 2025 Date: बनारस में मसान होली कब मनेगी, कैसे शुरू हुई ये परंपरा?
Masan Holi 2025 Date: ब्रज के अलावा बनारस की होली विश्व प्रसिद्ध मानी जाती है. काशी (बनारस) में रंगों से नहीं बल्कि श्मशान की राख से होली खेली जाती है. इस साल 2025 में मसान होली कब खेली जाएगी.
मसाने की होली 2025
1/6

बनारस में होली का उत्सव रंगभरी एकादशी के अगले दिन श्मशान घाटों पर मनाया जाता है. यहां साधु, संत और शिव जी गण चिता की राख से होली खेलते हैं. काशी की होली शिव जी को समर्पित है.
2/6

साधु-अघोरी मणिकर्निका घाट पर बाबा विश्वनाथ के साथ भस्म की होली खेलते हैं. इस साल 11 मार्च 2025 को बनारस में मसाने की होली खेली जाएगी. सबसे खास बात ये है महाकुंभ के बाद इस बार नागा साधु भी इस होली में शामिल होने काशी पहुंच रहे हैं.
Published at : 25 Feb 2025 09:40 AM (IST)
और देखें

























