एक्सप्लोरर
Mahabharata : युद्ध के बारे में क्या कहती है महाभारत, जानिए 10 महत्वपूर्ण बातें
Mahabharata: महाभारत सिखाती है, रणनीति तेज़ हो, ज्ञान पूरा हो, मित्र सच्चे हों और सत्य के साथ साहस हो. हर कुरुक्षेत्र में डटकर लड़ो, क्योंकि जीत कर्म रचते हैं, न कि परिणाम.
महाभारत युद्ध
1/11

आज भारत-पाक तनाव के बीच लोग आरपार के युद्ध की बात कर रहे हैं. पाकिस्तान के आतंकी हमलों से हमारे धैर्य की सीमा पार हो चुकी है. ऐसे में महाभारत का संदेश प्रासंगिक हो जाता है. वेदों में कहा गया है, सत्य और धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हो जाओ और जरूरत पड़े तो बलिदान दो. महाभारत सिखाती है कि युद्ध अंतिम उपाय है, लेकिन जब धर्म और आत्मरक्षा की बात हो, तब पीछे नहीं हटना चाहिए.
2/11

सही रणनीति जरूरी है: श्रीकृष्ण की रणनीति के बिना पांडव कभी नहीं जीत पाते. अगर आपकी योजना और उद्देश्य सही हों तो सफलता पक्की है. जीवन में किसी भी चुनौती को जीतने के लिए सोच-समझकर बनाई गई रणनीति सबसे जरूरी है.
Published at : 03 May 2025 09:00 AM (IST)
और देखें

























