एक्सप्लोरर
Wallet Color: राशि अनुसार जानें अपने पर्स का रंग, दिवाली पर करें ये उपाय, बनी रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
Wallet Color: पर्स का रंग कैसा होना चाहिए? इस बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है. कई बार गलत रंग का पर्स ले लेने से धन की हानि भी होती है.
पर्स का रंग कैसा होना चाहिए?
1/5

Wallet Color: दिवाली (Diwali 2022) का पर्व आने वाला है. दिवाली का पर्व माता लक्ष्मी (Lakshmi Ji) जी को समर्पित है. कई बार पर्स का सही रंग लोगों को ज्ञात नहीं होता है, जिस कारण धन टिकता नहीं है. यहां बताएं कि आपकी राशि अनुसार पर्स का कौन सा रंग लकी है-
2/5

नारंगी रंग का पर्स (Orange Wallet Color)- मेष राशि, सिंह राशि और धनु राशि वालों को नारंगी रंग का पर्स लकी माना गया है. दिवाली पर यदि इन राशि के लोग अपने पर्स को बदलना चाहते हैं तो इस रंग का पर्स पॉकेट में रख सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन राशियों के लिए नारंगी रंग का पर्स शुभ माना गया है.
3/5

सफेद या हरे रंग का पर्स (White or Green Wallet Color)- कर्क राशि, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए सफेद या हरे रंग का पर्स शुभ माना गया है. सफेद रंग का संबंध धन की देवी लक्ष्मी जी से भी है. इस राशि के लोगों को इन रंगों का पर्स रखना लाभकारी बताया गया है.
4/5

नीले रंग का पर्स (Blue Wallet Color)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि, तुला राशि और कुंभ राशि वालों के लिए नीला या सफेद रंग का पर्स लकी बताया गया है.
5/5

पर्स में क्या न रखें (Vastu Tips For Purse)- मान्यता है कि पर्स को कभी सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए. इसके साथ ही पर्स में कभी नोट को मरोड़कर नहीं रखना चाहिए. नोट को बहुत ही अच्छे ढंग से रखना चाहिए. पर्स में चाबी को भूलकर भी न रखें.
Published at : 11 Oct 2022 03:21 PM (IST)
और देखें























