एक्सप्लोरर
Lo Shu Grid: लो शू ग्रिड क्या होता है, इससे कैसे बदल सकते हैं अपनी किस्मत
Lo Shu Grid: लो शू ग्रिड नौ वर्गों का जादू वर्ग कहलाता है. इसमें 9 अंकों की व्यवस्था होती है, जिसके सभी अंक महत्वपूर्ण होते हैं. इससे व्यक्ति को अपनी ताकत, कमजोरी और जीवन के हर पहलुओं का पता चलता है.
लो शू ग्रिड
1/6

लो शू ग्रिड फेंगशुई अंकशास्त्र के चीनी विचार पर आधारित है. इसमें 3 पंक्तियों और 3 स्तंभों में 1 से 9 तक संख्या व्यवस्थित होती है. इन्हें इस प्रकार से व्यवस्थित किया गया होता है कि तीन संख्याओं को क्षैतिज, लंबवत या विकर्ण रूप में एक साथ जोड़ने पर परिणाम 15 आता है.
2/6

लो शू ग्रिड को नौ अंकों का जादूई वर्ग भी कहा जाता है. यह अंक ज्योतिष की (Numerology) तरह किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, प्रतिभा, भाग्य और जीवन पथ के विश्लेषण करने की एक उपकरण है, जिसमें 9 अंकों की खास व्यवस्था होती है, जिसे जन्मतिथि (Date of Birth) के आधार पर पता किया जाता है.
Published at : 23 Jun 2024 03:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























