एक्सप्लोरर
काशी को वो रहस्यमयी कुंड, जहां पूजन से शांत होती है भटकती आत्माएं
Kashi Pishach mochan kund: मोक्ष नगरी काशी में पितृ पक्ष के दौरान भटकती आत्माओं को शांत करने के लिए एक रहस्मयी कुंड के जल से तर्पण किया जाता है. क्या है इस काशी के इस कुंड का रहस्य जानें.
काशी पिशाच मोचन कुंड
1/6

पुराणों के अनुसार जब कोई व्यक्ति अकाल मृत्यु को प्राप्त होता है और विधिवत उसके अंतिम संस्कार या श्राद्ध की विधि न की जाए तो उसकी आत्म सालों भटकती है और परिवार को कई पीढ़ियों तक सुख में बाधा डालती है.
2/6

काशी में पिशाच मोचन नाम का कुंड है जहां पितृ पक्ष या आम दिनों में भी पूजन करने पर इन भटकती आत्माओं को शांत किया जा सकता है साथ ही उनका उधार भी चुकता होता है.
Published at : 12 Sep 2025 08:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व

























