एक्सप्लोरर
Jagannath Rath Yatra 2025: क्या है छेरा पहरा ? जगन्नाथ रथ यात्रा इसके बिना है अधूरी, जानें महत्व
Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत 27 जून 2025 से होगी. रथ यात्रा का पहला दिन बहुत खास माना जाता है, इस दिन छेरा पहरा की रस्म निभाई जाती है, क्या है ये परंपरा और इसका महत्व जानें.
जगन्नाथ रथ यात्रा 2025
1/6

ओड़िशा के पुरी में 27 जून को रथ यात्रा गुंडिचा मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी. कहते हैं जो रथ यात्रा में शामिल होता है उसके सारे संकट दूर हो जाते हैं. रथ यात्रा के 9 दिन कई तरह की परंपरा निभाई जाती है. पहले दिन छेरा की रस्म की जाती है.
2/6

यह अनुष्ठान रथ यात्रा की शुरुआत का संकेत होता है. सालों से चली आ रही है छेरा पहरा रस्म में पुरी के गजपति राजा, जो भगवान जगन्नाथ के पहले सेवक माने जाते हैं, सोने की झाड़ू से रथों के आगे रास्ता साफ करते हैं और चंदन मिला जल रास्ते पर छिड़कते हैं.
Published at : 25 Jun 2025 06:50 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड























