एक्सप्लोरर
बुरी नजर से हैं परेशान? नींबू-मिर्च नहीं, ये 5 चीजें दिलाएंगी छुटकारा!
Ways to Remove Evil Eye: बुरी नजर से बचने के लिए नींबू मिर्च लगाया जाता है, लेकिन पांच सरल उपाय हैं, जिनके जरिए बुरी नजर कटती है. जानिए बुरी नजर दूर करने के इन उपायों के बारे में.
बुरी नजर हटाने के उपाय
1/7

हिंदू धर्म के अनुसार हमारे आस पास दो तरह की ऊर्जा रहती है. जिसमें एक सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक है. ऐसे में बुरी नजर से बचने के लिए हम कई बार टोने-टोटके या नींबू मिर्च घर के आसपास लगाते हैं.
2/7

ऐसे में नींबू मिर्च बुरी नजर से बचाती है, लेकिन जिन्हें बुरी नजर लग जाती है, तब नींबू मिर्च से नहीं बल्कि इन 5 चीजों से कटती है बुरी नजर. जानिए इसके बारे में कौन सी है ये चीजें.
3/7

जिन लोगों को लगता है कि उनपर किसी न गलत नजर लगा दी है, उन्हें हर शाम भभूत जलाना चाहिए. ऐसा करने से लाभ मिलता है. घर या व्यक्ति जिस पर भी गलत नजर लगी हुई है, धीरे-धीरे नजर कटती चली जाती है.
4/7

बार-बार काम बिगड़ रहे हैं, बना बनाया काम खराब हो जाता है. ऐसे लोगों को भूलकर भी अपनी योजना किसी से साझा नहीं करनी चाहिए. ऐसी स्थिति से निकलने के लिए रोज शाम को कपूर से भगवान की पूजा करें. ये उपाय गलत नजर को काटती है.
5/7

नीम के पत्ते से नहाने पर भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है. नीम का संबंध मंगल, शनि और केतु ग्रह से होता है. ऐसे में नीम के पत्ते का इस्तेमाल करने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है.
6/7

मंगलवार के दिन कपूर के साथ लौंग जलाने से भी बुरी नजर कटती है. किचन से लेकर कुंडली तक लौंग का महत्व काफी अहम है. लौंग के इस्तेमाल से आपकी आभा में सुधार आने के साथ भय और गलत नजर दूर रहती है.
7/7

शनिवार के दिन शाम के वक्त शनि चालीसा का पाठ करने से भी बुरी नजर काटती है. हालांकि ये जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. एबीपी लाइव ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता है.
Published at : 01 Jul 2025 06:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी
























