एक्सप्लोरर
Guru Chandal Yog 2023: खत्म हुआ अशुभ गुरु चांडाल योग, अब इन राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा धन लाभ
Guru Chandal Yog Effect: गुरु चांडाल योग एक अशुभ योग है. जिन लोगों की कुंडली में ये योग बनता है उन्हें कई तरह के कष्ट उठाने पड़ते हैं. यह अशुभ योग अब खत्म हो चुका है जिसका लाभ कुछ राशियों को मिलेगा.
गुरु चांडाल योग का राशियों पर प्रभाव
1/7

ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के योग हैं जो शुभ और अशुभ फल देते हैं. इन्हीं में से एक योग है, गुरु चांडाल योग. जब कुंडली में राहु और गुरु एक साथ आते हैं तो गुरु चांडाल योग बनता है. गुरु बुद्धि, ज्ञान और धर्म के कारक होते हैं. गुरु के नीच होने पर व्यक्ति विपरीत कर्म करने लगता है. वहीं राहु की वजह से व्यक्ति अनैतिक और गैर कानूनी कार्यों में फंसता है.
2/7

गुरु चांडाल योग एक अशुभ योग माना जाता है. इस योग का नकारात्मक प्रभाव मानसिक तौर पर ज्यादा पड़ता है. इसकी वजह से व्यक्ति का जीवन अस्थिर हो जाता है.इस योग से गुजर रहे जातकों के चरित्र में दोष आ जाता है.
Published at : 23 Jun 2023 11:45 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























