एक्सप्लोरर
Ganesh Puja : गणेश जी के चमत्कारी 5 मंत्र, धन, शिक्षा और गृह क्लेश से जुड़ी बाधाएं करते हैं दूर
गणेश पूजा
1/6

1 जून 2022 को बुधवार का दिन है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. इस दिन इन मंत्रों से प्रसन्न करें. विद्यार्थियों के लिए ये मंत्र बहुत ही कारगर है. माना जाता है कि बुधवार के दिन विधि पूर्वक इन मंत्रों का जाप करने से विद्या और बुद्धि प्राप्त होती है.
2/6

धन-वैभव और समृद्धि की प्राप्ति के लिए गणेश जी का मंत्र- ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा
3/6

घर में सुख शांति और सौहार्द प्राप्ति के लिए मंत्र - ॐ ग्लौं गं गणपतये नम:
4/6

विघ्न –बाधा को दूर करने के लिए मंत्र- गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः, द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः, विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः, द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्, विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित्.
5/6

किसी विशेष मनोकामना पूर्ति के लिए मंत्र- ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश, ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, मेरे दूर करो क्लेश.
6/6

विद्या प्राप्ति की कामना के लिए मंत्र - विद्यार्थी लभते विद्यां, धनार्थी लभते धनम्, पुत्रार्थी लभते पुत्रान्-मोक्षार्थी लभते गतिम्.
Published at : 31 May 2022 04:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























