एक्सप्लोरर
Gandhi Jayanti 2024: गोली खाने के बाद बापू के आखिरी शब्द क्या थे ?
Gandhi Jayanti 2024: 2 अक्टूबर को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है. गांधी जी के जीवन के कई ऐसे रहस्य हैं जो आज भी कायम हैं. क्या आप जानते हैं महात्मा गांधी के आखिरी शब्द क्या थे.

गांधी जयंती 2024
1/6

महात्मा गांधी को 30 जनवरी 1948 में दिल्ली के बिड़ला भवन में नाथूराम गोडसे ने गोली मारी थी. मृत्यु से कुछ क्षण पहले गांधी जी ने जो कहा था उसको लेकर कई बार बहस छिड़ चुकी है.
2/6

बापू को जब गोली लगी तब उनके आखिरी शब्द थे 'हे राम'. इतना कहकह वह जमीन पर गिर पड़े थे.
3/6

बांग्लादेश के नोआखली में गांधी जी ने कहा था- ‘यदि मैं किसी रोग से मर जाऊं तो यह मान लेना कि मैं इस पृथ्वी पर दंभी और रावण जैसा था. यदि मैं राम नाम रटते हुए मरूं तो ही मुझे सच्चा ब्रह्मचरी और सच्चा महात्मा मानना’.
4/6

बापू जब बिड़ला मंदिर में प्रार्थना के लिए जा रहे थे तब उनके दोनों ओर आभा (पौत्री) और मनु (पौत्रवधु) थीं. आभा ने स्पष्ट सुना था कि बापू के मुंह से आखिरी बार 'हे राम' ही निकला था.
5/6

बापू हमेशा भजन सुना करते थे और गुनगुनाया भी करते थे. जिसमें से एक भजन राम जी पर था, ‘रघुपति राघव राजा राम’, इससे बापू का राम के प्रति अमिट प्रेम झलकता है.
6/6

गांधी ने मरते वक्त 'हे राम' कहा हो या नहीं लेकिन उन्होंने देश में रामराज्य स्थापित होने का सपना जरूर देखा था.
Published at : 02 Oct 2024 07:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट