एक्सप्लोरर
New Year 2023: नया साल शुरू होने से पहले घर में लाएं फेंगशुई की ये 7 चीजें, मां लक्ष्मी की होगी कृपा
Feng Shui New Year Tips: नए साल से पहले घर में फेंगशुई के कुछ आइटम घर में जरूर लाएं. इससे साल भर आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. आइए जानते हैं फेंगशुई से जुड़ी इन खास चीजों के बारे में.
नए साल के फेंगशुई टिप्स
1/8

Feng Shui New Year Tips: फेंगशुई में सफलता और आर्थिक उन्नति के लिए कई उपाय बताए गए हैं. घर या ऑफिस में फेंगशुई के आइटम रखने से इसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं. नया साल शुरु होने से पहले घर में फेंगशुई की कुछ चीजें अपने घर में जरूर लाएं. इससे साल भर आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
2/8

फेंगशुई कछुआ- कहा जाता है कि फेंगशुई कछुए में नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदलने की शक्ति होती है. नए साल पर फेंगशुई कछुए को घर में लाएं और इसे उत्तर दिशा में रखें. उत्तर दिशा को लक्ष्मी जी का दिशा माना गया है. ऐसे स्थान पर कछुआ रखने से शत्रुओं का नाश होता है साथ ही व्यापार में सफलता मिलती है.
Published at : 03 Dec 2022 01:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























