एक्सप्लोरर
Budh Gochar 2023: बुध करेंगे आज कुंभ राशि में गोचर, इन राशियों को होगा छप्पर फाड़ कर लाभ
Budh Gochar 2023 Effect: बुध महाराज हमारे शारीरिक रूपरेखा और स्वभाव पर गहरा प्रभाव डालते हैं. बुध आज शाम 4 बजकर 33 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.
कुंभ राशी में बुध गोचर से राशियों पर प्रभाव
1/9

ज्योतिष शास्त्र में बुध राशि को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. बुध देव के आशीर्वाद से जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव आते हैं. बुध देव 27 फरवरी यानी आज कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. बुध के इस गोचर का कुछ राशियों बहुत लाभ मिलने वाला है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
2/9

मेष- बुध का कुंभ राशि में गोचर आपके लिए सफलता लेकर आया है. यह समय नौकरी करने वाले जातकों के लिए अधिक अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान आपकी मेहनत सफल होगी और आपकी आय में वृद्धि होने के प्रबल योग बनेंगे. वित्तीय संस्थान से संबंधित कार्य में संलग्न लोगों के लिए यह गोचर काफी अनुकूल साबित होगा.
3/9

मेष राशि के जो जातक व्यापार में हैं उन्हें विशेष लाभ मिलने की संभावना है.मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा. लंबे समय से अगर आपका कोई मामला कोर्ट या कचहरी में चल रहा है तो उसमें भी आपको सफलता मिल सकती है. इस दौरान आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास पैदा होगा.
4/9

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के राशि स्वामी बुध ही हैं इसलिए इस गोचर का आपको खास लाभ मिलेगा. यह गोचर आपके कार्यक्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आ सकता है. आपके स्थानांतरण के योग बन सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे.
5/9

मिथुन राशि के जातकों का भाग्य प्रबल होगा औप आपके सारे इच्छाओं की पूर्ति होगी. ये गोचर आपको मान-सम्मान दिलाने वाला साबित होगा और आपके कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. शेयर बाजार में निवेश करने वालों को इस अवधि लाभ मिलेगा. आप नई-नई योजनाएं बनाएंगे और इन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे. यह गोचर आपको मानसिक प्रसन्नता देगा और आप जीवन में संतुष्टि का अनुभव करेंगे.
6/9

तुला- इस गोचर के परिणामस्वरूप तुला राशि के जातकों की आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. पत्रकारिता, अभिनय, मीडिया, थिएटर या कला के क्षेत्र से संबंधित लोगों की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी और आपको अपनी इस कला से अच्छा मान-सम्मान मिलेगा. आपके अच्छे धन की प्राप्ति के योग भी बनेंगे.
7/9

इस गोचर काल के दौरान तुला राशि के जातकों की प्रतिभा निखर कर सामने आएगी. आप अपने प्रयासों से सफलता अर्जित करेंगे और आपके अंदर खुद को सुधारने का गुण भी बढ़ेगा. आप आत्म सुधार पर ध्यान देंगे और अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे. विद्यार्थियों के लिए यह समय और भी ज्यादा लाभदायक रहने वाला है.
8/9

मकर- मकर राशि वालों के लिए भी यह गोचर अनुकूल रहने वाला है. आपकी वाणी में मिठास बढ़ेगी और आप बहुत सोच-समझकर बातचीत करेंगे. इससे आप हर परिस्थिति को भली-भांति संभाल पाएंगे. आपके व्यापार में उत्तम सफलता के योग बनेंगे. इस दौरान आपकी लंबी यात्राएं भी व्यापार के लिए हितकारी साबित होंगी.
9/9

मकर राशि के जातकों के आर्थिक लाभ के योग बनेंगे. यह समय धन लाभ के लिए अनुकूल रहेगा और आपके बैंक बैलेंस को बढ़ाने वाला होगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो इस दौरान आपको नौकरी में अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आप अपने काम और उसकी गति से संतुष्ट होंगे. सरकारी क्षेत्र से भी लाभ होने के योग हैं.
Published at : 27 Feb 2023 11:17 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























