एक्सप्लोरर
Ramcharitmanas: रामायण में सबसे बड़ा काण्ड कौन सा है? जानें इस काण्ड के बारे में विस्तार से
Ramcharitmanas: रामचरित मानस महाकाव्य की रचना गोस्वामी तुलसी दास जी ने की, इस महाकाव्य का सबसे बड़ा खण्ड कौन सा है, आइये जानते हैं.
बालकाण्ड
1/5

रामायण में कुल सात कांड हैं. इन सात कांड के नाम बालकाण्ड, अयोध्यकाण्ड, अरण्यकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, किष्किन्धाकाण्ड, लङ्काकाण्ड, उत्तरकाण्ड. जिसमें बालकाण्ड को सबसे बड़ा कांड और किष्किन्धाकाण्ड कांड को सबसे छोटा कांड बताया गया है.
2/5

रामचरितमानस के बालकाण्ड में राम जी के जन्म से लेकर उनके विवाह तक का घटनाक्रम बताया गया है. बाल काण्ड में 7 श्लोक, 341 दोहा, 25 सोरठा , 39 छंद और 358 चौपाई हैं.
Published at : 10 Jan 2024 12:00 PM (IST)
और देखें
























