एक्सप्लोरर
Badrinath Dham Rahasya: कैसे पड़ा बद्रीनाथ नाम ? इस धाम के 5 रहस्य नहीं जानते होंगे आप
Badrinath Mandir Rahasya: बद्रीनाथ में विष्णु जी का निवास स्थान माना गया है. इस साल बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को भक्तों के लिए खुल गए हैं, आइए जानते हैं बद्रीनाथ धाम से जुड़े खास रहस्य.
बद्रीनाथ के रहस्य
1/6

बद्रीनाथ को को सृष्टि का आववां बैकुंठ कहा गया है, जहां भगवान विष्णु 6 माह निद्रा में रहते हैं और 6 माह जागते हैं. एक बार विष्णु जी जब ध्यान मुद्रा में लीन थे तो बर्फबारी के कारण वह पूरी तरह बर्फ से ढक गए. मां लक्ष्मी चिंतित हो गईं फिर उन्होंने विष्णु जी के पास एक बेर वृक्ष का रूप ले लिया.
2/6

जब श्रीहरि का तप पूरा हुआ तो उन्होंने माता को वृक्ष रूप में बर्फ से ढका पाया. तुमने मेरी रक्षा बद्री वृक्ष के रूप में की है इसलिए आज से मुझे बद्रीनाथ के नाम से जाना जाएगा. इस तरह से भगवान विष्णु का नाम बद्रीनाथ पड़ा.
Published at : 04 May 2025 01:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी
























