एक्सप्लोरर
Oops Moment: ज़हीर ख़ान को सगाई की बधाई देने में ये बड़ा गच्चा खा गए अनिल कुंबले!
1/15

2/15

3/15

4/15

5/15

6/15

7/15

8/15

9/15

देखें सागरिका के चुनिंदा इंस्टाग्राम तस्वीरें-
10/15

11/15

दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच में भी सागरिका जहीर की हौंसला अफजाई के लिए पहुंचती रही हैं. हालाकि दोनों ही अबतक अपने रिश्ते को लेकर खामोश थे. जहीर खान ने अपना हमसफर चुन लिया है. बस इंतजार इस बात का है कि ये शादी कब करते हैं. जहीर की सगाई, बधाई हो बधाई!
12/15

जहीर और सागरिका पिछले 2 साल से साथ हैं. सागरिका अक्सर जहीर के साथ पार्टियों में नजर आ जाती थी. युवराज की शादी में भी सागरिका और जहीर एक साथ पहुंचे थे.
13/15

इसके बाद क्या था. सगरिका ने कुंबले को ट्रोल कर लिया और लिखा कि कुंबले ने ग़लत सागरिका को टैग किया है. जिस सागरिका को उन्होंने टैग किया है वे दो बच्चों की मां हैं. बताते चलें कि सागरिका घोष जाने-माने अंग्रेज़ी के पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्नी हैं.
14/15

इस पोस्ट के बाद बधाईयों की बारिश शुरु हो गई. टीम इंडिया के कोच कुंबले ने जहीर खान और सागरिका को सगाई की बधाई दी. लेकिन असली गड़बड़ तब हो गई जब कुंबले ने बधाई देने के लिए सगरिक घाटगे को टैग करने की जगह अंग्रज़ी की जानी-मानी पत्रकार सागरिका घोष को टैग कर दिया.
15/15

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे से सगाई कर ली है. उन्होंने ट्विटर पर सगाई की घोषणा की. जहीर इस समय IPL 10 की दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे हैं. फिल्म चक दे इंडिया में प्रिती सबरवाल यानि कि सागरिका घटगे एक क्रिकेटर को शादी के लिए मना कर देती हैं लेकिन रियल लाइफ में इस चक दे गर्ल ने आखिरकार एक क्रिकेटर को ही अपना जीवनसाथी चुना है. इस पोस्ट में नीचे लिखा है कि अपनी पत्नी की पसंद पर कभी हंसना नहीं चाहिए क्योंकि आप भी उन्हीं की पसंद होते हैं. आगे लिखा है- जिंदगी भर के साथी.
Published at :
और देखें

























