एक्सप्लोरर
यहां सिर्फ पानी में उग रही हैं सब्जियां, जानिए इस कमाल की हाइड्रोपॉनिक्स तकनीक के बारे में
तकनीक का विकास हर क्षेत्र में हो रहा है. कृषि भी अब आधुनिक तकनीक से हो रही है. इसी तरह की एक तकनीक है हाइड्रोपॉनिक्स. इसके तहत खेती के लिए ना मिट्टी चाहिए ना बड़ी जमीन.
हाइड्रोपॉनिक्स तकनीक
1/6

हाइड्रोपॉनिक्स तकनीक इकोफ्रेंडली है और इसमें कम पानी और कुछ ही पोषक तत्वों के साथ ही अच्छी फसल तैयार हो जाती है. इसके साथ ही इस तकनीक से तैयार हुई फसलों की कीमत काफी ज्यादा मिलती है.
2/6

आपको बता दें, हाइड्रोपॉनिक तकनीक को अमेरिका, सिंगापुर, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों में पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है. और अब भारतीय किसानों के बीच भी ये तकनीक काफी लोकप्रिय हो रही है. इससे किसानों को जमकर मुनाफा हो रहा है.
Published at : 30 Jul 2023 10:05 PM (IST)
और देखें
























