एक्सप्लोरर
सिर्फ बकरीद पर ही नहीं बिकता बकरा, सालभर में होता है इतने करोड़ का कारोबार
बकरीद के दौरान बकरों की बिक्री में अचानक वृद्धि होती है, लेकिन बकरी पालन पूरे साल एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है. साल भर में करोड़ो की संख्या में बकरे बेचे जाते हैं.
आज पूरे देश भर में बकरीद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा. इस दिन के आसपास से ही बकरीद के दौरान बकरों की बिक्री अचानक बढ़ जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बकरी पालन साल भर एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है. बकरीद पर करोड़ो रुपये का कारोबार होता है. उसी तरह साल भर में करोड़ो रुपये का इसका करोबार है.
1/5

रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बकरीद पर 30 हजार करोड़ रुपये का बकरों का व्यापार हुआ है. बकरा पालने वालों को इस त्यौहार का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. बकरों की मंडियों में अलग-अलग रेट के बकरे बिकते हैं. अमूमन इनकी शुरुआत 12 से 15 हजार रुपये से होती है. कोई-कोई बकरे तो लाखों रुपये में बिकते हैं.
2/5

हालांकि साल भर में कितने बकरे बिकते हैं इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं है. त्यौहारों, खासकर बकरीद के समय बकरों की मांग बढ़ जाती है. यह बाजार पलकों के लिए उनके माल को बेचने का एक अच्छा मौका होता है.
Published at : 17 Jun 2024 09:11 AM (IST)
और देखें
























