एक्सप्लोरर
नफीसा अली को हुआ है पेरिटोनियल और ओवरियन कैंसर, जानें इस बारे में ये जरूरी बातें
1/10

नफीसा अली को पेरिटोनियल और ओवरियन कैंसर हुआ है. आपको बता दें, ये दोनों अलग-अलग कैंसर हैं. हां, दोनों कैंसर के लक्षण लगभग एक जैसे ही हैं. ऐसा बहुत ही कम होता है कि ओवरियन कैंसर के साथ-साथ मरीज को पेरिटोनियल कैंसर भी हो. फोटोः इंस्टाग्राम
2/10

ओवरियन कैंसर वो कैंसर है जिसमें कैंसर सेल्स ओवरी के अंदर या बाहर जमा हो जाते हैं. ओवरी प्रजजन प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा है जहां एग्स ओवॉल्यूशन के लिए स्टोर होते हैं. आमतौर पर ओवरियन कैंसर 50 की उम्र के बाद उन महिलाओं को होता है जिन्हें मीनोपोज हो चुका है. लेकिन कुछ महिलाओं को कम उम्र में भी इसके होने का खतरा होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें

























